अक्सर माँ और बहू की खींचा तानी तो सुनी देखी होगी। इस सबमे जिसको सबसे ज्यादा परेशानी होती है उसके बारे में कोई बात नहीं होती।
एक कहानी उस व्यक्ति के नाम शायद आपको इस कहानी से कुछ सीखने को मिले। तो शायद यह बंद हो पाए।
5 साल का बच्चा - माँ प्यार
और
लव मैं क्या फर्क है..?
,
माँ - मैँ तुम से जो करती हूँ वो
प्यार है,
और
तुम जिस से करोगे वो लव
होगा।
माँ - बेटा वादा करो तुम मेरा
साथ
कभी नहीं छोडोगे।
,
बच्चा - वादा रहा माँ कभी
नहीं छोडूंगा।
,
15 साल बाद।
गर्ल - मैं तुम्हारे लिए अपना घर
माँ-बाप
सब को छोड कर आई हूँ promise
करो
मेरा साथ कभी नही छोडोगे।
,
लडका - promise कभी नहीं।
,
सब ठीक था फिर एक दिन।
,
डाक्टर - तुम्हारी माँ और
पत्नी
दोनो की किडनी फेल हो गई हैं।
,
आप को किसी एक को किडनी
डोनेट करनी होगी और एक का
साथ
छोडना होगा।
,
कुछ समय बाद।
माँ - डाक्टर मुझे किडनी किस ने
दी।
,
डाक्टर - आप के बेटे ने।
,
गर्ल - डाक्टर मुझे किडनी किस
ने दी।
डॉक्टर - आप के पति ने।
,
वो लडका मर गया ।
,
डाक्टर - ये चिठ्ठी आप के बेटे
ने
आप के लिए छोडी है। ,
माँ मुझे माफ कर देना
तूने मुझे
जिंदगी दी है तो मै तुझे कैसे कुछ
होने देता..!
वो लडकी मेरे लिए अपना सब
कुछ
छोड कर आई थी उस को कैसे कुछ
होने देता ।
,
माँ तुझे कुछ हो जाता तो मै
जीते-जी
मर जाता और उस लडकी को कुछ
हो जाता
तो मै खुद को कभी माफ नहीं कर
पाता।
मैंने आप दोनो से किया वादा
पूरा करा।
,
लव - मै तुम्हें एक नयी जिन्दगी
दे कर जा रहा हूं क्योंकि
मैं तुम से बहुत लव करता हूँ।
,
प्यार - माँ जब भी तू आएगी
मेरी कब्र पर मेरा हाल जानने
तो
अंदर से एक ही अवाज आएगी
आज भी तेरा प्यार जिंदा है..
कृपया माँ और बहू की यह खींचा तानी दिखा दिखा कर घरों को तोड़ना बंद करें। वरना एक दिन ऐसा आएगा की दोनों तो आपस में लड़ते रहेंगे लव प्यार के चक्कर में पर जो लव प्यार करने वाला था वो दोनों को सुखी देखने के ख्वाव से ही चला जाता है।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.