आज दिनाक 2 फरवरी 2016 को दया नन्द एंग्लो वैदिक स्कूल में लगाया गया योग शिविर एवम् संगोष्ठी, जिसमे विबुधः संस्थापक योगाचर्य पूजा पुष्करणा एवम् सहयोगी संस्थापक डॉ विनय पुष्करणा द्वारा चलाये गए विबुधः संस्थान के शिष्यों ने डॉ विनय पुष्करणा सहित बच्चों एवम् अध्यापकों को योग के प्रति जानकारी दी और कुछ फायदेमंद आसनों के बारे में बताया। इसके साथ साथ डॉ विनय पुष्करणा ने देश में आज कल नए आ रहे GM फ़ूड को आड़े हाथों लेते हुए उसके नुक्सान के बारे में बताया यही नहीं GM फ़ूड के साथ साथ डॉ विनय ने फ़ास्ट फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक्स के नुक्सान बताते हुए तथ्यों सहित व्याखन किया। जिसमे MSG तथा पेस्टोसिड के साथ साथ कॉस्टमेटिक्स के अवगुण बताए।
डॉ विनय के साथ आये विबुधः मेंबर सुश्री राधिका शर्मा जी ने बताया की विबुधः जल्द ही ऐसे उत्पाधों को मुहैया करवाएगा जो सेहत के लिए अच्छे तो होंगे ही साथ ही साथ बिना किसी नशे एवम् ज़ेहर के उपलब्ध होंगे जो आपके रोगों को जड़ से समाप्त करेंगे। सुश्री राधिका शर्मा जी ने बताया की यह उत्पाद आयुर्वेदिक एवम् पंचगव्य पर आधारित होंगे एवम् कम कीमतों पर श्रेष्ठ क्वालिटी मुहैया करवाने के लिए वचन बध्द है।
इसके उपरांत योग विद्यार्थियों ने योग में कुछ करतब दिखाए जिनका सीधा सीधा सन्देश रहा की भारतीय चिकित्सा अपनाएं और निरोगी हो जाएँ। इस प्रकार कार्यक्रम की शुरुआत जहाँ ॐ ध्वनि से हुए वहीँ सब जानकारी साँझा करते करते यही कार्यक्रम शांति एवम् सुखद पाठ से समाप्त हुआ।
स्कूल के सभी अध्यापकों एवम् विद्यार्थियों द्वारा जहाँ इस सन्देश का स्वागत हुआ वहीँ बहुत से विद्यार्थियों ने कहा की हम एलॉपथी,MSG, GMO जैसे ज़ेहर का निषेद करेंगे और इस मुहीम में हमारे साथ खड़े होंगे।
इस पूर्ण कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मिंटू सेखड़ी जी ने अपने पूरे स्टाफ सहित बहुत सहयोग दिया। अतिथि सतकार हो यां बच्चों को इस शिक्षा के प्रति जागरूक करना उनका सहयोग सहरानीय रहा।
विबुधः द्वारा बताया गया रोजमर्रा की एलॉपथी से होने वाले नुकासन सहित हर कही बात के तथ्य हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और यह सभी प्रूफ आप ऑनलाइन पढ़ भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते है।
वंदे मातरम् का नारा लगते समारोह समापत हुआ।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.