आज दिनांक 4 फरवरी 2016 विबुधः द्वारा लगाया गया वेद कौर आर्य गर्लज स्कूल में योग शिविर एवम् ज्ञानवर्धक संघोष्ठि जिसमे डॉक्टर विनय पुष्करणा सहायक संस्थापक विबुधः ने कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए विबुधः के बारे में जानकारी दी और विबुधः में होने वाले कार्यों का बयौरा भी दिया। और बताया कैसे एलोपैथी, पेस्टिसाइडस, GM, MSG, कोल्ड ड्रिंक्स हमारे शरीर को जड़ से खोखला करते जा रहे हैं। और कैसे ऐसी चीज़ों से बचा जाए। इसी को आगे बढ़ाते हुए सुरश्री राधिका जी ने कार्यक्रम में बताया की कैसे केमिकल जो हम सुंदरता के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वो हानिकारक है और कैसे लिपस्टिक, और फेस क्रीम हमे ठग रही है। उन्होंने आगे बताया की आज हम जंक फ़ूड के गुलाम होते जा रहे हैं और यही फ़ूड हमारे मोटापा, मधुमेह, और तनाव का कारण बनता जा रहा है जो आगे बढ़कर जोड़ों के दर्द और शरीर के फूलने जैसे लक्षण दिखाता है।
इसके उपरांत विबुधः की छात्र एवम् छात्राओं ने योग के बेहतरीन आसनों को दर्शाया एवम् उनके फायदों का ज्ञान भी दिया। जिसमे अमनदीप, ज़रीना, डिंपल, सतनाम, और अमन बरार ने अपने आसनों के समूह से सारी संघोषठी में रुचि बनाई रखी।
अंतिम में विबुधः की संस्थापक योगचर्या पूजा पुष्करणा जी ने लोगों को बताया की हमारे इस प्रोजेक्ट में आप सबके सहयोग से हम पूर्णतः कोशिश करेंगे की हमारे लिए सुरक्षित भोजन की उपलब्धि करवाई जाए उन्होंने बताया की इसके लिए हम आप सबके सहयोग से हमारे कृषि मंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजेंगे।
इसके उपरांत सुश्री राजबीर जी ने शांति पाठ करवाया और इस प्रकार संघोषठी का समापन हुआ ।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.