आज दिनाक ३१ जनवरी २०१६ एवं कृषण पक्ष सप्तमी माघ २०७२ को विबुधः ने मनाई विवेकानंद जयंती महोत्सव. कर्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा सिंह एवं नमो सनातन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति मेघा प्रभाकर जी ने ज्योति प्रजवाल्लित करते हुए किया ! सर्वप्रथम आरम्भ हुआ सरस्वती वन्दना से उसके उपरांत की गयी विबुधः वंदना, इसके बाद सुश्री राधिका जी ने विबुधः के बारे में बताया की यह क्या है और क्या क्या सुविधाएँ आपको विबुधः कि और से दी जा रही है, जिसमे चार मुख्य सतम्ब बताए गए
इसके उपरान्त विबुधः के YFFR के अध्यक्ष श्री राजन पुष्करणा एवं श्री मति नीरज पुष्करणा जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया और मुख अतिथि द्वारा श्री मति नीरज पुष्करणा जी को भी सम्मानित किया गया
इसके उपरांत लोगों के सवालों के उत्तर देते हुए महोत्सव पंजीकरण के साथ समाप्त हुआ
कुछ लम्हें हम आपसे सांझें करने जा रहे हैं
- चिकित्सालय:- जहा हर प्रकार के रोगों की चिकित्सा आयुर्वेद. योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचगव्य एवं यज्ञचिकित्सा द्वारा की जाएगी
- महाविद्यालय:- जहाँ योग के विषय में डिप्लोमा, डिग्री, मास्टर डिग्री करवाई जाती हैं
- मानवाधिकार:- जहाँ हमारे अधिकारों के लिए लड़ा जाता है
- इरी:- हर प्रकार की डिजाइनिंग सर्विसेज
इसके उपरान्त विबुधः के YFFR के अध्यक्ष श्री राजन पुष्करणा एवं श्री मति नीरज पुष्करणा जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया और मुख अतिथि द्वारा श्री मति नीरज पुष्करणा जी को भी सम्मानित किया गया
इसके उपरांत लोगों के सवालों के उत्तर देते हुए महोत्सव पंजीकरण के साथ समाप्त हुआ
कुछ लम्हें हम आपसे सांझें करने जा रहे हैं
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.