सभी भाई बहनों को मेरा प्रणाम तथा हार्दिक अभिनंदन। आज मैं पुनः लाई हूँ एक और महिलाओं के लिए उपचार।
विषय है अनचाहे बालों का
तो हम सब जानते हैं महिलाओं के लिए सौंदर्य कितना मुख्य रहता है और सुंदर दिखना के लिए अनचाहे बालों को हटाना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण। जिसके लिए आधुनिक युग मे रेज़र भाव बाल काटने के लिए उपकरण अथवा वैक्स आदि उपलब्ध है परन्तु क्या आप जानती हो कि यह आधुनिक युग मे उपलब्ध उपकरणों तथा उपायों से पूर्व भी हमारी भारत मे इसका उपचार किया जाता रहा है। जी हां आपने उचित सुना हमारे भारतीय संस्कृति में पहले से कई उपाए है अनचाहे बालों को हटाने के लिए। जिनमे से एक है चीनी का लेप ।
आधुनिकरण से बहुत से नुकसान हमारे शरीर को इस वातावरण को झेलने पड़ते हैं जैसे वैक्स को पुनः इस्तेमाल करना हो तो बहुत खर्चीला है और वारावरण का नुकसान अलग से परन्तु अगर हम चीनी के लेप वाला उपाए करें तो इसको हम बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे बढ़िया बात है कि यह वैक्स, रेज़र आदि से कम दर्द वाले तथा कम खर्चीला है और अनचाहे बालों के हटने के पश्चात मिलती है निखरी कोमल त्वचा और नए बाल भी आते हैं मुलायम।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.