🌻 *बालों का झड़ना* 🌻
_अगर किसी के बाल झड़ते हैं बाल रूखे हों, बाल दोमुहे हों तो उनके लिए एक आसान उपचार है।_
_2 प्याज को काट कर मिक्सी में डालें, इसे पीस कर किसी कपडे से छान कर इसका रस निचोड़ लें, इस रस को सुबह नहाने से पहले बालों की जड़ों में तेल की तरह मालिश करें, आधे घंटे बाद किसी हर्बल शैम्पू से बाल धो लें, इस प्रयोग को हफ्ते में 2 या 3 दिन करें।_
*बाल झड़ना रुक जायेंगे।*
✍विबुधः भारत
www.facebook.com/Vibudhah
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.