मुलेठी के चमत्कार

by November 22, 2016 0 comments

*मुलेठी एक अनमोल औषधि*
*__________________________**
🌷 दोस्तो , मुलेठी की जडे ज्यादातर उपयोग मे ली जाती है जिनको *मुलेठी, मुलहठी, यष्टीमधु, ਮੁਲੱਠੀ, जेढीमध* के नाम से भी जाना जाता है मुलेठी के चमत्कारिक फायदे जानने के लिये लेख पुरा पढे़.

☘ *कफ- खांसी,गले मे खराश*☘
〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ 1 चम्मच मुलेठी का चूरन 1 चम्मच शहद मे मिक्स करके सुबह नास्ते के बाद लिजिये |

☘ *दिल के रोगो मे* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ 1 - 1 चम्मच सुबह शाम गुनगुने पानी से  नास्तेके बाद लेने से काफी राहत मिलती है |

☘ *फोडे- फुन्सी*☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ शहद के साथ मुलेठी का चुरन को मिक्स करके लगाने से ठीक होते है |

☘ *लिवर के रोग* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ 1 चम्मच सुबह खाने के बाद लेने से लिवर के रोगो से बचा जा सकतां है |

☘ *खून बढा़ये* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ आधा ग्राम सुबह लेने से खून मे व्रृद्धि होती है |

☘ *जलजाने पर* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ मुलहठी आैर चंदन को समान लेकर गायके धी के साथ मिलाकर लैप करने से जलन दूर होती है |

☘ *कील- मुंहासे* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ मुलेठी + चंदन को मिक्स करके गुलाबजल के साथ मिक्स करके लैप करने से खिल मुंहासे दूर होते है|

☘ *मुंह के छाले* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ 1 चम्मच मुलेठी का चूरन सुबह 1 कप दूध मे मिलाकर लिजिये एवं मुलेठी का चूरन को पानी मे डालकर मुंह मे भरकर कुल्ले करने से ढिक हो जाते है |

☘ *पित्त वृद्धि* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ मुलहठी+ शतावर जड को बकरी के दूध या गायके दूध या गुनगुने पानी  के साथ लिजिये 1 चम्मच सुबह -शाम |

☘ *आंखो की रोशनी बठाने*☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ मुलेठी + शतावरजड  का चूरन मिक्स करके 1 चम्मच चूरन +2 चम्मच गाय का धी के साथ लेने से नंबर कम होता है रोशनी बढ़ती है |

☘ *गांठ* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ हल्दी + मुलेठी + शहद को मिक्स करके लैप करने ये कीसी भी प्रकार की गांठ दूर होती है |

☘ *ऐचआइवी-ऐड्स* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
☘ मुलेठी + अश्वगंधा+ शतावर जड का चूरन 1 चम्मच सुबह शाम लेने से रोग प्रतिकार शकित बढ़ती है |

☘ *पेट का अल्सर* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⚛ सौंफबिज + गिलोय + मुलेठी को मिक्स करके सुबह शाम 1 - 1 चम्मच लेने से पेट का अल्सर ठीक होता है |

☘ *वाइरल फिवर* ☘
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
मुलेठी + निम के पत्ते + हल्दी को मिक्स करके शहद के साथ 1 - 1 चम्मच सुबह शाम लेने से फिवर दूर होता है |

❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

Vibudhah

Writers:- Rajan Pushkarna, Viney Pushkarna, Pooja Pushkarna, Vibudhah Office

Vibudhah Tabloid is maintained and designed by Founder and Co-Founder of Vibudhah Organization to provide the real facts and truth of life. Our Aim is to provide you best knowledge with authentic reference.

  • |

0 comments:

Post a Comment

Thanks for Commenting.