विबुधः कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड प्रोफेशनल ट्रेनिंग के विध्यार्थीयों के नतीजे रहे शानदार। अमनदीप कौर बराड़ रहीं अव्वल, प्रीती रानी ने दूसरा स्थान तथा ज़रीना बीबी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विबुधः कॉलेज की तरफ से सभी बच्चों को सन्मानित किया गया। विबुधः के को-फाउंडर डॉ विनय पुष्करणा ने बताया सभी बच्चों ने बहुत लगन से पढ़ाई की थी यह उनके दृढ संकल्प एवं मेहनत का फल है। अमनदीप कौर बराड़ की प्रशंसा करते विबुधः की मुख्यधियापिका श्रीमती पूजा पुष्करणा ने कहा कि अमनदीप एक छोटी बच्ची की मां हैं उसके उपरान्त भी उन्होंने अपनी शिक्षा में कोई रूकावट नहीं आने दी यह सभी स्त्रियों के लिए प्रेरणा पर्द है। अतः विबुधः की पूरी टीम की ओर से सभी विध्यार्थीयों को शुभकामनाएं।
--
विबुधः प्रेस।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.