Success Public School Seminar

by February 10, 2016 0 comments

आज तारिक 10 फरवरी 2016 को विबुधः द्वारा सक्सेस पब्लिक स्कूल क़ादियान में लगाया गया योग शिविर एवम् ज्ञानवर्धक संघोष्ठि। जिसमे विबुधः के संस्थापिका योगाचार्य पूजा पुष्करणा ने विबुधः के बारे में बताया की विबुधः क्या है कैसे काम करता है आदि उसके उपरांत विबुधः के सह संस्थापक डॉक्टर विनय पुष्करणा ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ज्ञान वर्धक बातों को बच्चों एवम् अधियापकों के साथ साँझा किया। इसमें मुख्य बाते रहीं।

1 GMO भारत में शुरू किया गया GMO बहुत से देशों में प्रतिबन्ध लगा दिया गया है इससे हमारे जीन ख़राब होते हैं और आने वाले समय में यह GM हमारे कुटुंब को समाप्त कर सकता है इस लिए इसका बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने बताया की यह सुन्दर और जयादा दिखने वाला मुनाफा दिखता है परन्तुं असल में यह सबसे बडा नुकसान है हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए।

2 MSG यह दूसरा सबसे खतरनाख केमिकल है जो हमारे खाद्यपदार्थों में ऐसे घर कर चूका है की हम सोच भी नहीं पाते। यह केमिकल चॉक्लेट, कैंडी, फास्टफूड, आदि हर जगह पर स्वाद के नाम पर इस्तेमाल होता है परन्तु इसी केमिकल की वजह से हम जयादा खाते हैं और इसकी लत की वजह से ही हमे मोटापे, मधुमेह, जैसे रोग लग जाते हैं। 

3 cold drinks उन्होंने बताया की कोल्ड ड्रिंक पीने से जहाँ एक तो हमारे दांतों, आँतों को स्पष्ट नुक्सान होता है वहीँ इसके इस्तेमाल से गुस्सा , चिंता, भय, चिड़चिड़ापन जैसे रोग भी लग जाते हैं इसमें मिलने वाली शुगर भी मोटापे का एक कारण बनती है।

4 एलॉपथी मेडिसिन जी कहने को एक दावा है उसी के बारे में डॉक्टर विनय पुष्करणा ने कुछ रेपिर्ट्स और कुछ अखबारों का रेफेरेंस देते हुई बताया की एलॉपथी मेडिसिन कोई दावा नहीं बल्कि लीगल किलिंग सिस्टम है। जिसमे बहुत सी दवाईया फज़ूल दी जाती है और यही नहीं दवाओं का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं बताया जाता। एक बिमारी की दावा खाने पर और बीमारियां लगती जाती है। 

5 आज बहुत से आयुर्वेदिक डॉक्टर लोगों को ठगने की इस मुहीम में शामिल हो चुके हैं यह डॉक्टरों पर कोई लगाम नहीं लग रही यह डॉक्टर शरेआम एलॉपथी दवाइयाँ देते है और कोई भी डॉक्टर इन सबका साइड इफ़ेक्ट नहीं बताता न ही किस दवाई का क्या काम है बताता। इसके साथ साथ 1 2 रुपए की मिलने वाली दवाई 100 रुपय में मुलती है यह चोर बाज़ारी भी के बारे में बताते डॉ विनय ने कहा बहुत सी कंपनी डॉक्टर को मोटी रकम देती है अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए।

6 इसके आगे बढ़ते हुए आज डॉ विनय ने पिछले कुछ समय में देखि चीज़ों पर आगे बताया की आज कल कुछ आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ नहीं कातिल पैदा कर राहे हैं। उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए कहा की पहले तो बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता बहुत से डॉ स्टाफ फ़र्ज़ी लगाये जाते हैं कुछ तो 25000 में अपना नाम ही लिखा लेते हैं और खुद कहीं दूर काम करते हैं, कुछ इंस्पेक्शन के समय साउथ से तो कुछ जम्मू कश्मीर से बुलाए जाते है। मामला इंस्पेक्शन टीम को घूस खिला कर वहीँ रफ दफा कर दिया जाता है यही नहीं कुछ नेताओं एवम् पोलिटिकल लिंक्स वाले बच्चों को नक़ल भी करवाई जाती है। और यह सब होता है इसी लिए आयुर्वेदिक डॉ अपने ऊपर विशवास पैदा नहीं कर पाते और इसी लिए वो आयुर्वेद को छोड़ एलोपैथी में काम करना शुरू कर देते हैं। ऐसे यह धंधा बहुत गन्दा होता जा रहा है।

7. पेस्टिसाइड्स भारत में इस्तेमाल होने वाले बहुत से पेस्टिसाइड्स विदेशों में प्रतिबंधित है और बहुत से ऐसे भी हैं जो भारत में प्रतिबंधित है परन्तु आज भी इस्तेमाल होते हैं यही पेस्टिसाइड्स हम जयादा से जयादा इस्तेमाल करते हैं फसल बचाने के लिए और नतीजा वाही फसल खा कर हम बीमार पड़ जाते हैं इसी का सबसे जयादा इस्तेमाल होता है पंजाब में मालवा क्षेत्र में और नतीजा वहां से चलती है कैंसर ट्रेन जिसमे बहुत से लोग जाते हैं राजस्थान में कैंसर का इलाज करवाने। परन्तुं हमारा प्रशाशन एवम् सरकार इसके प्रति कोई काम नहीं कर रही जबकी कुछ राज्यों में जैविक खेती पुनः अपना ली गयी है। डॉ विनय पुष्करणा ने कहा की इसमें हमको सबका साथ चाहिए तांकि हम सरकार से सुरक्षित आहार की मांग कर पाएं।

आगे विबुधः से सुश्री राधिका जी ने बताया की कैसे आज कल की सौंदर्य बढ़ाने वाली क्रीम लोगों को झूठ बेच रही है। बहुत सी कंपनी अपनी क्रीम में पशु तेल और बहुत सी चर्बी का एक्सट्रेक्ट लगाती है और यही नहीं परफ्यूम भी इसी सबसे बन्ने के कारण जयादा देर तक टिकता है। लिपस्टिक, बिंदी भारतीय सभयता नहीं है और न इसका कोई साइंटिफिक आधार है यह सब केमिकल और पशु चर्बी से बनी है। अगर स्वस्थ्य रहना है तो बिंदी छोड़ तिलक लगाएं तो आपको फायदे आपके सामने होंगे।

इसके उपरान्त योग कार्यक्रम आरम्भ किया गया जिसमे विबुधः की अमनदीप, जरीना, सतनाम, डिंपल छात्रों ने योगासनों का प्रदर्शन करते हुई उनके फायदों का उल्लेख किया। इसके उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शशि शर्मा जी ने विबुधः के बच्चों को पुरस्कार किया और विबुधः टीम का धन्यवाद किया और डॉ विनय पुष्करणा को आमंत्रित करते कहा आगे कभी किसी प्रकार का आयोजन करे तो हमे उसका हिस्सा जरूर बनाएं। 

इसी के साथ विबुधः टीम ने अपना 12 दिनों का योग शिविर एवम् ज्ञानवर्धक संघोष्ठियों का समापन किया। डॉ पुष्करणा ने बताया की कुल 5 संघोष्ठियों एवम् 10 दिन योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मंदिर ठाकुर द्वारा में प्रथम संगोष्ठी 31 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर की गयी उसके बाद 2 को दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल में, 4 को वेद कौर आर्य गर्ल्स स्कूल में, 8 को एस एस बाजवा में तथा 10 को सक्सेस पब्लिक स्कूल में हुई और योग शिविर 1 फरवरी से आरम्भ हो कर प्रत्येक दिन सुबह एवम् सायं दिन में दो बार 10 तारिक तक चला जहाँ पर मोटापा, तनाव, बेहजमि जैसे कई रोगों का निशुल्क इलाज किया गया। इसके साथ साथ लोगों को निशुल्क डाइट चार्ट बना कर दिए गए और बहुत सी गुणवान एवम् लाभदायक घरेलू उपचार बताए गए।

पूरे शिविर के दौरान हुए कार्य इस प्रकार रहे।

1 सुबह पुरुषों के लिए योग शिविर एवम् अभ्यास शाला

2 स्कूलों में ज्ञानवर्धक संघोष्ठि एवम् योग शिविर

3 लोगों के घर घर जा कर ड्रग फ्री ट्रीटमेंट का सन्देश देते हेतु विबुधः की तरफ से हेल्थ सर्वे।

4 सायं महिलाओं के लिए योग शिविर एवम् अभ्यास शाला

5 लोगो से मिलना उनकी परेशानियां सुन्ना एवम् समाजिक स्वास्थ्य को बढ़ाना।

6 पंजाब कृषि मंत्री एवम् राष्ट्रिय कृषि मंत्री को पत्र लिख कर सेफ फ़ूड की मांग की गयी।

7 RTI के तहत बहुत सी जानकारी दबी फाइलों से निकाल कर जन जन तक पहुँचाया।

8 स्वदेशी एवम् पंचगव्य चिकित्सा के गुणों को बताते हुए भारतीय चिकित्सा को अपनाने की प्रेरणा दी गयी।

10 तारिक सायं में समाप्ति समारोह पर विबुधः संस्थापक पूजा पुष्करणा जी ने कहा की हम योगाचार्यों को पंजाब में बहुत लड़ाई लड़ने पर मजबूर किया जाता है सरकार योग को प्रोमोट नहीं करती न इसके लिए किसी की मदद करती है योग में अनपढ़ लोग लोगों को योग सीखा रहे हैं और डिग्री किये शिक्षकों एवम् चिकित्सकों को इस लिए दबाया जाता है की वो पंजाब से बाहर से मास्टर्स करके आए हैं और कुछ जगह इसको धार्मिक लहर समझ कर निकाला जाता है। यह सब पोलिटिकल एजेंडा है योग का विकास न होने देने का। और इसका सीदा फायदा है एलॉपथी और विदेशी एवम् एलॉपथी फार्मा कंपनी को। उन्होंने बताया की लोग पहले सालों एलॉपथी खा खा कर जब लास्ट स्टेज पर हमारे पास आते है तो हमे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीँ अगर लोगों को इसका ज्ञात हो तो सीधे भारतीय चिकित्सा को अपनाएंगे और परेशानी का हल जल्दी और जड़ से हो सकेगा। उन्होंने कहा की भारत सरकार के बाद अब पंजाब सरकार को योग चिकित्सकों को आगे आने देना चाहिए। यह धर्म की वोट नोट की राजनीति छोड़ भारतीय चिकित्सा को बढ़ावा दें । 

सभी स्कूल इस मुहीम में विबुधः के साथ सहमति जताते आगे से विबुधः के साथ मिल कर काम करने को आगे आए। सबने कहा हम विबुधः के इस अभियान में साथ देंगे।

Vibudhah

Writers:- Rajan Pushkarna, Viney Pushkarna, Pooja Pushkarna, Vibudhah Office

Vibudhah Tabloid is maintained and designed by Founder and Co-Founder of Vibudhah Organization to provide the real facts and truth of life. Our Aim is to provide you best knowledge with authentic reference.

  • |

0 comments:

Post a Comment

Thanks for Commenting.