आज दिनाक 8 फ़रवरी 2016 को विबुधः द्वारा एस एस बाजवा स्कूल में आयोजित की गयी संघोषठी जिसको संबोधित विबुधः की संस्थापक योगचर्या पूजा पुष्करणा एवम् सहसंस्थापक डॉ विनय पुष्करणा ने किया। इस संघोषठी में बताया गया की कैसे एलोपैथी हमे एक बीमारी से निकाल कर और बिमारियों में डाल देती है और कैसे एक दवा की जगह ढेरों दवाइयाँ दे कर हमे ठगा जाता है। इसके साथ साथ डॉ विनय ने बताया की जीन मुटटेड अनाज कैसे आने वाले समय में हमे खतरे में डाल देगा और हम असहाय हो जायेंगे। योगचर्या पूजा पुष्करणा ने बताया की मोनो सोडियम ग्लूटामेट भी हमारे लिए एक चुनौती बन गयी है जो हमारे दैनिक जीवन में घर कर चुकी है और हमारे बच्चों से ले कर बड़ों को इसकी लत लगा रहा है। थोड़े से समय में मुख्य वषयो को समेटते हुए विबुधः कार्यकर्ता राधिका जी ने बताया की हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी कॉस्मेटोक्स जंतुओं की चर्बी एवम् हड्डियों के चूरे से बनती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। ऐसे ही कोल्ड ड्रिंक हमारे लिए ज़ेहर का काम कर रही है।
इसके उपरांत डॉ विनय ने बताया की एक तरफ तो चिकित्सा के नाम पर ठगा जा रहा है वहीं पंजाब में एक ड्रग रेकेट के जैसे काम कर रहे हैं आज के बहुत से आयुर्वेदिक डॉक्टर जो आयुर्वेद में डिग्री हासिल किए हैं परंतु इलाज अलोपथी से करते हैं यही कारण है लोगों का विशवास भारतीय चिकित्सा पर बनता नहीं और यह आयुर्वेदिक डॉक्टर दधले से नोट कमा रहे हैं। इस रेकेट पर लगाम लगानी चाहिए।
अंतिम में विबुधः टीम ने योगासनों का प्रदर्शन किया और योगचर्या पूजा पुष्करणा ने बताया की विबुधः ने भारत में सुरक्षित आहार के लिए एक मुहीम शुरू की है जिसमे सरकार से मनवधिकार के तहत सुरक्षित अहार की मांग की जा रही है और इस अभियान में हमे हर भारतीय की मदद चाहिए।
S.S Bajwa School Seminar By Vibudhah
Vibudhah
Writers:- Rajan Pushkarna, Viney Pushkarna, Pooja Pushkarna, Vibudhah OfficeVibudhah Tabloid is maintained and designed by Founder and Co-Founder of Vibudhah Organization to provide the real facts and truth of life. Our Aim is to provide you best knowledge with authentic reference.
0 comments:
Post a Comment
Thanks for Commenting.