मधूमेह ( Sugar)

by October 19, 2015 0 comments

वैसे तो शूगर के सैकडों अनुभूत नुस्खें है लेकिन आज ऐसा नुस्खा जो कि अनुभूत है, सैकडो़ रोगियो पर आजमाया है |

इस योग की खासीयत यह है कि यह नये रोगियो को २-३ महीने प्रयोग करने से सदा के लिए शूगर से मुक्ति दिला देता है |

इस फारमूले को बनाने की सावधानी यही है कि सारी दवा ताजा ही लेनी है , जो इस प्रकार है - १) नीम पत्र २) जामुन पत्र ३) अमरूद पत्र ४) बेल पत्र ५) आम पत्र ६) गुडमार बूटी ( यह पंसारी से लें, ओर पाउडर बनाकर ही डालें) सबको सामान भाग लेकर धोकर , कूटकर चटनी जैसा,किसी साफ बर्तन मे डालकर, १६ गुना जल को डालकर धीमी आँच पर रख दें, जब पानी चोथा हिस्सा रह जाए तब उतारकर, ठंडा होने पर , मल छानकर निथारकर रख ले, दवा तैयार है | सुबह खाली पेट 20-50 ml तक लें| परहेज- चीनी , चाय, काफी , आलू , मेदा, डालडा घी बिल्कुल बंद कर दें|

Vibudhah

Writers:- Rajan Pushkarna, Viney Pushkarna, Pooja Pushkarna, Vibudhah Office

Vibudhah Tabloid is maintained and designed by Founder and Co-Founder of Vibudhah Organization to provide the real facts and truth of life. Our Aim is to provide you best knowledge with authentic reference.

  • |

0 comments:

Post a Comment

Thanks for Commenting.